प्राचीन भारत का इतिहास
प्राचीन भारत का इतिहास नाम से आपको बहुत सी पुस्तकें मिल जाएँगी किन्तु जो विद्यार्थी सिविल सेवा की तैयारी में लगे हुए हैं उनको इतिहास के लिए पुरानी NCERT की पुस्तकें पढ़ने को बोला जाता हैं और तब विद्यार्थियों को पुरानी पुस्तकें ढूंढने में बहुत कठिनाई होती है, इसी समस्या को देखते हुए vaidikalaya आपके लिए इतिहास की सभी पुस्तकों को upload कर रहे हैं वो भी readable fonts में जिससे विद्यार्थियों को पढ़ने में कोई समस्या न हो और वो अपनी तैयारी को निरंतर जारी रख सके।
क्यों पढ़ना चाहिए इस पुस्कत को :
- प्राचीन भारत का इतिहास पुस्तक - रोमिला थापर के द्वारा लिखी गयी है, जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्राचीन भारत के इतिहास के प्रवक्ता के रूप में कार्य किया और इनकी विशेषज्ञता भी प्राचीन भारत के इतिहास में ही थी और इन्होने सबसे ज्यादा कार्य प्राचीन भारत पर ही किया तो साधारण सी बात है की ये पुस्तक आपके लिए कितनी कारगर होगी।
- इस पुस्तक में इतिहास की शुरुआत पृथ्वी के जन्म से होती हुई भारत के इतिहास की और रुख करती हैं जिससे इसे पढ़ने में मन रोमांचित हो जाता हैं और हमारा ध्यान इसकी और केंद्रित होने लगता हैं।
- और सबसे जरुरी बात इस पुस्तक को 1 से 2 दिन में ही समाप्त कर सकते हैं जिससे आप इसे बार-2 पढ़ कर अपने सभी संदेह दूर कर सकते हैं।
- तो इस पुस्तक को सभी विद्यार्थियों को जरूर पढ़ना चाहिए जिससे उनका अपने देश और समाज के प्रति सजकता बढ़े और इतिहास कैसे अपना रूख बदलता है इसको भी अनुभव करें कि कल समाज कैसा था और आज कैसा है और आने वाला कल कैसा होगा
प्राचीन भारत का इतिहास की इस series में आने के लिए और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद - इस पुस्तक के सभी chapter आपको इसी series में मिल जायेंगे, जिन्हे आप अवश्य पढ़े क्योकि इससे आपका सामान्य ज्ञान बेहतर होगा और अपने देश के अतीत को जानने का मौका मिलेगा।
जय भारत,
जय हिन्दीभाषी,
धन्यवाद ।