Vaidikalaya

MCQ On बंगाल विभाजन


Q1. बंगाल विभाजन के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था.
  1. माऊंटबेटन
  2. वारेन हेस्टिंग्स
  3. कर्जन
  4. वेलेजली

Answer: c, कर्जन

Q2. बंग-भंग के के दौरान बंगाल का गवर्नर कौन रहा.
  1. मिलर
  2. कर्जन
  3. डेविस
  4. एंड्रयूज फ्रेजर

Answer: d, एंड्रयूज फ्रेजर

Q3. बंगाल विभाजन का वर्णन करने वाले पत्रकार का नाम क्या था.
  1. राबर्ट
  2. एडवर्ड
  3. नेवेंसन
  4. हेस्टिंग्स

Answer: c, नेवेंसन

Q4. महात्मा गाँधी को अर्धनग्न फ़क़ीर कहने वाले पत्रकार का क्या नाम था.
  1. राबिंसन
  2. विलियम जोसेफ
  3. जैरी
  4. चर्चिल

Answer: d, चर्चिल

Q5. बंगाल विभाजन की घोषणा कब की गयी.
  1. 25 जुलाई
  2. 20 जुलाई
  3. 18 जुलाई
  4. 19 जुलाई

Answer: d, 19 जुलाई

Q6. अंग्रेजों ने बंगाल विभाजन का क्या कारण बताया था.
  1. धार्मिक अर्थव्यवस्था
  2. सामाजिक अव्यवस्था
  3. प्रशासनिक अव्यवस्था
  4. आर्थिक अव्यवस्था

Answer: c, प्रशासनिक अव्यवस्था

Q7. विभाजन दिवस को रक्षाबंधन के रूप में मनाने का सुझाव किसने दिया था.
  1. विवेकानंद
  2. गाँधी
  3. रविंद्रनाथ टैगोर
  4. सरदार पटेल

Answer: c, रविंद्रनाथ टैगोर

Q8. किसने कहा था की ,' विभाजन हमारे ऊपर वज्र के समान गिरा है ' ?.
  1. टैगोर
  2. नेहरू
  3. तिलक
  4. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

Answer: d, सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

Q9. स्वदेशी अपनाने का सुझाव सर्वप्रथम किस समाचार पत्र ने दिया और उसके संपादक कौन थे.
  1. बंगाल पत्र
  2. संजीवनी
  3. मराठा समाचार
  4. भारतीय समाचार पत्र

Answer: b, संजीवनी

Q10. बंगाल विभाजन को निर्मम भूल कहने वाला क्रन्तिकारी कौन था.
  1. गोपाल कृष्ण गोखले
  2. सचिदानंद साहू
  3. तिलक
  4. गाँधी

Answer: a, गोपाल कृष्ण गोखले

Q11. किसने कहा था कि, 'भारत का वास्तविक जागरण बंगाल विभाजन से हुआ है' ?.
  1. गोखले
  2. लालबहादुर शास्त्री
  3. टैगोर
  4. गाँधी

Answer: d, गाँधी

Q12. बंग-विभाजन की योजना किस वायसराय ने क्रियान्वित की थी?.
  1. लॉर्ड कर्जन
  2. लाई मिंटो
  3. लॉर्ड चेम्सफोर्ड
  4. लॉर्ड डफरिन

Answer: a, लॉर्ड कर्जन

Q13. स्वदेशी आंदोलन के प्रारंभ का तात्कालिक कारण क्या था?.
  1. लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
  2. लोकमान्य तिलक पर अधिरोपित 18 महीने के सख्त कारावास का दंडादेश
  3. लाला लाजपत राय तथा अजीत सिंह की गिरफ्तारी व निर्वासन, तथा पंजाब कोलोनाइजेशन बिल पास किया जाना
  4. चापेकर बंधुओं को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाया जाना

Answer: a, लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन

Q14. निम्नलिखित में से किसने बंगाल के विभाजन को रद्द कर दिया?.
  1. लॉर्ड हार्डिंग
  2. लॉर्ड मिंटो
  3. लॉर्ड कर्जन
  4. लॉर्ड चेम्सफोर्ड

Answer: a, लॉर्ड हार्डिंग

Q15. बंगाल विभाजन के पश्चात् कौन-सा आंदोलन शुरू हुआ था.
  1. सविनय अवज्ञा आन्दोलन
  2. स्वदेशी आंदोलन
  3. भारत छोड़ो आंदोलन
  4. असहयोग आंदोलन

Answer: b, स्वदेशी आंदोलन

Q16. 'स्वदेशी' और 'बहिष्कार' को बंगाल में संघर्ष के तरीकों के रूप में अपनाया गया था। उसी समय वंदे मातरम आंदोलन किस स्थान पर हुआ था?.
  1. तमिलनाडु
  2. पंजाब
  3. आंध्र प्रदेश
  4. पूना

Answer: c, आंध्र प्रदेश

Q17. निम्नलिखित में से किस दल ने बंगाल के विभाजन के कदम का समर्थन किया?.
  1. गदर पार्टी
  2. फॉरवर्ड ब्लॉक
  3. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग
  4. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

Answer: c, अखिल भारतीय मुस्लिम लीग

Q18. बिहार और ओडिशा, बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग-अलग प्रांतों के रूप में कौन से वर्ष में अलग हुए?.
  1. 1931
  2. 1912
  3. 1921
  4. 1935

Answer: b, 1912

Q19. बंगाल में स्वदेशी आंदोलन के दौरान बनाए गए तिरंगे झंडे में कौन-कौन से रंग थे?.
  1. हरा, सफेद और पीला
  2. लाल ,हरा ,पीला
  3. सफ़ेद ,हरा ,नीला
  4. लाल ,पीला,सफ़ेद

Answer: b, लाल ,हरा ,पीला

Q20. कलकत्ता सन्धि किस वर्ष और किसकी अध्यक्षता में हुई थी.
  1. रासबिहारी
  2. दयानन्द सरस्वती
  3. दादाभाई नैरोजी
  4. गाँधी जी

Answer: c, दादाभाई नैरोजी